युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान जैसे कई पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर आज यानी 5 मार्च से एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर एक्शन में दिखाई देंगे.नई दिल्ली. युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, यूसुफ पठान, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान जैसे कई पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर आज यानी 5 मार्च से एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर एक्शन में दिखाई देंगे.
ये सभी दिग्गज खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे. ये टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ के रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में छह देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट के लिए ये दिग्गज खिलाड़ी कुछ ही दिन पहले रायपुर पहुंचे और प्रैक्टिस शुरू कर दी.
क्रिकेट से रिटायर हो चुके इन क्रिकेटरों ने रायपुर में जमकर प्रैक्टिस की. युवराज सिंह और युसूफ पठान ने प्रैक्टिस का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से भी शेयर किया है. दोनों ही पूर्व क्रिकेटर प्रैक्टिस के दौरान अपने पुराने अंदाज में ही नजर आ रहे हैं. इस सीरीज का पहला मैच इंडिया लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. पहले मैच से पहले सभी टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी की.
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स के लिए युवाराद सिंह खेलते हुए नजर आएंगे. युवराज पिछले साल भी इस सीरीज में खेले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस सीरीज को रद्द करना पड़ गया था. पिछले साल वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के खिलाफ युवराज सिंह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन इस बार वह फॉर्म में नजर आ रहे हैं.