अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक और शिव शक्ति धाम डासना के संत यति नरसिंहानंद सरस्वती उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना इलाके स्थित एक देवी मंदिर के पुजारी है. यति नरसिंहानंद के रग-रग में न’फ़रत भरी है. इसने तो हद ही कर दी भारत के सर्वश्रेष्ठ एवं सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति Dr. APJ Abdul Kalam को जे’हादी बताया. साथ ही कई अन्य झू’ठे आ’रोप भी लगाए।
क्या कहा यति नरसिंहानंद ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब के बारे में यति नरसिंहानंद ने झूठे आरोप लगाते हुए कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम जे’हादी थे, उसने पकिस्तान को परमा’णु ब’म बनाने की युक्ति बताई और भी कई गंभीर आरोप लगाए.
आपको बता दें की डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब देश के सबसे महान व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं, साथ ही वे महान वैज्ञानिक भी थे. जिन्होंने भारत को परमा’णु हथि’यार दिए, मिसाईल दिये. इसलिए Dr. एपीजे अब्दुल कलाम साहब को भारत “मिसाईल मैन” के नाम से भी जानते है.
कलाम साहब ने भारत को कई इंजीनियरिंग कॉलेज, रिसर्च सेंटर के अलावा देश के विकास में अपना पुरा धन-संपत्ति भी दान कर दी। कलाम साहब भारत के पहले ऐसे व्यक्ति थे जो वैज्ञानिक के पद, राष्ट्रपति के पद पर रह चुके थे। लेकिन ज़रा सा भी उनको अपने कामयाबी की घमंड नहीं थी और कलाम साहब दुनिया से रुखसत होने से पहले अपनी सारी जायदाद देश के नाम सौंप गए.
ऐसे महान व्यक्ति पर साधु के भेस में छिपे आतंकी बाबा यति नरसिंहानंद ने कलाम साहब को जिहादी बोल रहे है। लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ऐसे आतंकियों के खिलाफ़ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।
संत के भेस में छिपे फ’र्जी बाबा यति नरसिंहानंद की और भी विवा’दित बयान हैं। जिसमें यति नरसिंहानंद किस तरह से धर्म की न’फ़रत फैला रहे है.
आसिफ मामला
गाजियाबाद जिले के डासना इलाके स्थित एक देवी मंदिर में आसिफ़ को पानी पीने पर श्रृंगी यादव नाम के युवक ने बहुत पि’टा था। यह वही मन्दिर है जिसमें यति नरसिंहानंद बाबा रहता है. इसी ने मंदिर पर बोर्ड लगा रखा है कि मुसलमानो का आना मना है। इसी के कारण यति नरसिंहानंद बाबा के चेले ‘श्रृंगी यादव’ ने मासूम आसिफ़ को पि’टा था।
इससे पहले भी यति नरसिंहानंद ने ‘लव जि’हाद’ के नाम पर मुसलमानो को लेकर न’फ़रत फैलाने का काम कर चुका है। जिसमें यति नरसिंहानंद साफ-साफ हिंदू समाज को भी धमकाते हुए कह रहा है. देखें वीडियो-