शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंगलवार को एक वीडियो जारी कर अपने खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर मौलानाओं को आड़े हाथों लेते हुए चेतावनी दी है। वसीम रिजवी ने कहा कि हाथ हमारे पास भी हैं और गिरेबान तुम्हारे पास लेकिन हम नहीं चाहते कि माहौल खराब हो। उन्होंने मामले में जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की तरफ से कुरान की आयातें हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसके विरोध में रविवार को लोगों ने इमामबाड़े पर प्रदर्शन किया। शिया औऱ सुन्नी समुदाय के मौलानाओं ने विरोध रैली में वसीम रिजवी को इस्लाम विरोधी बताया और सामाजिक बहिष्कार करने की बात कही थी। इसके अलावा लखनऊ के कर्बला तालकटोरा में रिजवी की हयाती क,ब्र पर तो,ड़फोड़ भी हुई थी।
इसी के बाद वसीम रिजवी ने मंगलवार को वीडियो जारी कर मौलानाओं पर ह,मला बोला। वसीम रिजवी ने कहा कि मौलाना कल्बे जव्वाद, टीले वाली मस्जिद के इमाम और सुन्नी धर्मगुरु अब्दुल वली फारुकी अपने गुं,डे भेजकर शियों के घरों पर गली-गलौच और इबादतगाह में तो,ड़फोड़ और बदत,मीजी करवा रहे हैं, वो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि आपको लखनऊ शहर का माहौल खराब करने की इजाज़त किसी ने नहीं दी है।
वसीम रिजवी ने आगे कहा कि मैंने अभिव्यक्ति की आज़ादी के तहत अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में रखी है। इसमें मौलाना कल्बे जव्वाद भी पार्टी हैं। वो चाहें तो अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में रख सकते हैं लेकिन सड़कों पर माहौल खराब करना गैरजिम्मेदाराना हरकत है। वसीम रिजवी ने धमकी भरे लहज़े में मौलानाओं को चेताया कि हाथ हमारे पास भी हैं और गिरेबान तुम्हारे पास भी है लेकिन हमने लखनऊ शहर का माहौल खराब करने की कोशिश नहीं की।