शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. जिसमे वो बता रहे हैं के मेरी बीवी, मेरे बच्चे, मेरे रिश्तेदार और मेरे दोस्त सभी ने मेरा साथ छोड़ दिया है। लेकिन में अपनी जंग अकेले ही लडूंगा आखरी सांस तक, बस मेरे चार दोस्त हैं जो मुझे कंधा देने आएंगे, कुरान वाली बात से वो भी इत्तिफाक नहीं रखते.
आपको बतादे Waseem rizvi ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में कुरान से 26 आयते निकलने के लिए याचिका डाली है. जिसके बाद से विश्व भर में उनका विरोध किया जा रहा है. और अब खुद वो इस बात की बता रहे हैं के उनके इस कदम पर खुद उनके घर वाले भी उनके साथ नही हैं.
गोरतलब हैं, उनके उपर खुद सीबीआई जांच चल रही है. क्यों की उन पर आरोप है के उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी में खरीद फरोख्त की है.
इस पूरे मामले में जहां वसीम रजवी के खिलाफ उनका पूरा परिवार और रिश्तेदार हैं, तो वोही शिया समुदाय भी वसीम रजवी पर लानत भेज रहा हैं.