भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे टी-20 में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 27वां अर्धशतक जमाकर भारतीय पारी को संभालने का काम किया है. कोहली ने केवल 37 गेंद पर पचासा जमाया.
बता दें कि भारत की पारी लड़खड़ाई गई थी, भारत के 5 विकेट 86 रन पर गिर गए थे. इससे पहले श्रेयस केवल 9 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे, भारत को 5वां झटका 86 रन के स्कोर पर गिरा है. भारत के दिग्गज ऋषभ पंत 25 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने अपनी पारी में शानदार शॉ़ट्स लगाए लेकिन दुर्भाग्य से रन आउट होकर पवेलियन लौटे, 3 रन लेने की कोशिश में पंत रन आउट होकर पवेलियन लौटे.
पंत से पहले रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं ईशान किशन 4 रन बनाकर लौटे..इससे अलावा भारतीय टीम को पहला झटका केएल राहुल के रूप में लगा, राहुल बिना रन बनाए मार्क वुड की गेंद पर क्लिन बोल्ड आउट हो गए. इस सीरीज में दूसरी बार केएल राहुल बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. 7 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा है, राहुल के आउट होने के बाद रोहित का साथ देने ईशान किशन क्रीज पर पहुंचे हैं. इस समय क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या मौजूद हैं।