जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
Joke1- डॉक्टर: आपने आने में देर कर दी..पप्पू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में): क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास…? 😳
डॉक्टर – मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आ रहे हो 😁
Joke 2- पति और पत्नी में झगड़ा हो जाता है तब… पत्नी- मैं अपने मायके चली जाऊंगी।
पति- अहो भाग्य हमारे…!
पत्नी – बाद में तुम्हें हैरान करने वाला कोई नहीं होगा…
पति – अहो भाग्य हमारे…!
पत्नी – मै सुसाइड कर लूंगी…
पति – अहो भाग्य हमारे…!
पत्नी – बाद में मुझे याद कर आंसू बहाओगे…
पति- अहो भाग्य हमारे…!
पत्नी – जाओ.. सभी बातों में तुम्हारा अच्छा भाग्य है, तो मैं सुसाइड नहीं कर रही!
पति – दुर्भाग्य हमारे…! 😁
Joke 3- पप्पू और गप्पू बात कर रहे थे…
पप्पू बोला- मेरा बॉस सबको परेशान करता था, तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से दो चॉकलेट रख दी और एक पर्ची डाल दी। पर्ची में लिखा था- ‘जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना’
आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था…!!! 😁