पिछले साल फरवरी महीने में दिल्ली में दं,गे हुए थे. इस दं,गे पर दिल्ली पुलि,स ने कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट फाइल की थी. पहली चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन का नाम था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की है. इस चार्जशीट में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद पर भी दं,गे भड़काने का आरोप है.
कोर्ट ने आदेश दिया है कि शुरुआती तौर पर ऐसा लगता है कि उमर खालिद ने दिल्ली में दं,गे भड़काए. उमर खालिद पर केस चलाने के पूरे सबूत हैं. कोर्ट ने ताहिर हुसैन के ड्राइवर राहुल कसाना के बयान को आधार बनाया.राहुल कसाना ने दिल्ली पु,लिस को दी गवाही में बताया था कि ताहिर हुसैन और उमर खालिद संपर्क में थे और 8 जनवरी 2020 को दिल्ली के शाहीन बाग के एक दफ्तर में दोनों की मुलाकात भी हुई थी.
ताहिर हुसैन ने सीएए का विरोध करने वाले और दं,गों में शामिल लोगों को पैसे बांटे. कोर्ट ने ड्राइवर राहुल कसाना के बयानों के आधार पर उमर खालिद पर मुकदमा चलाने का आदेश दिया.ताहिर हुसैन के ड्राइवर राहुल कसाना ने अपने बयान में कहा कि वो दिल्ली दं,गो से पहले ताहिर हुसैन के ड्राइवर के तौर पर काम करता था. ताहिर सीएए वाले धरनों में जाकर पैसे बांटता था और 8 जनवरी को जामिया में एक ऑफिस में गया.