तुर्की रक्षा मंत्री हुलसी अकार की बेटी आयशा 15 वर्ष की उम्र में हिफ्ज – ए – कुरान पूरा कर चुकी है। उनकी और उनके पिता की बेहद ख़ूबसूरत फ़ोटो वायरल ही रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर आएशा को काफी मुबारकबाद भी दी जा रहीं है। इसी के साथ दुनियाभर के मुस्लिम सोशल मीडिया पर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें ماشاءاللہ कह रहे है।
आपको बता दें कि हुलसी अकार तुर्की के वर्तमान रक्षा मंत्री और तुर्की के पहले चार सदस्यीय सशस्त्र बल के जनरल हैं जिन्होंने तुर्की के जनरल स्टाफ के 29 वें प्रमुख के रूप में कार्य किया है। अकार ने विभिन्न नाटो संलगनों में एक ब्रिगेड कमांडर के रूप में भी काम किया जिसमें तालि बान विद्रो ह के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा
सहायता बल बोस्नियाई युद्ध के दौरान ऑपरेशन डेलीबेट फोर्स कोसोवो युद्ध के दौरान कोसोवो बल साथ ही साथ सीरिया में तुर्की की भागीदारी की अधिक देखरेख की गई । तुर्की पहले से ही अपनी इस्लामिक छवि के लिए पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है । और तुर्की ने इस सदी में अपनी एक अलग ही छबि पूरी दुनिया के सामने रखी है
दुनियाभर के सबसे शक्तिशाली 500 लोगों पर किये गए सर्वे में तुर्की के राष्ट्रपति तय्यब एर्दो’गान को को पहला स्थान दिया गया है,जबकि दूसरे नम्बर पर सल’मान बिन अब्दुल अजी’ज अल सऊ’द को दूसरे नम्बर हैं।