TV से बॉलीवुड तक का सफ़र करने वाली त्रिधा चौधरी ने अपना एक अलग मुक़ाम हासिल किया है। त्रिधा चौधरी ने कई ऐसे किरदार निभायाए हैं जो बो’ल्ड कहे जा सकते हैं। हाल ही में त्रिधा आश्रम सीरिज़ में बबिता जी के किरदार में नज़र आयीं और इसके बाद उनके फ़ैन्स उनके दीवाने हो गए।
वहीं जब उन्होंने बॉबी देओल के साथ बो’ल्ड सीन दिया तो लोगों ने ये भी जानने की कोशिश की कि आख़िर इस तरह का सीन वो किस तरह से करती हैं।त्रिधा ने बताया कि कई बार लोग ये समझ नहीं पाते कि हम परदे पर किरदार निभाते हैं रिएलिटी में ऐसा कुछ नहीं होता है। लोगों को बिलकुल नहीं पता कि इस तरह के सीन कैसे शू’ट होते हैं।
उन्होंने बताया कि उन्होंने ये सारा सीन एक तकिए की मदद से फ़िल्माया था और बॉबी देओल एक शादीशुदा इंसान हैं और उन्होंने शू’टिंग के दौ’रान उन्हें काफ़ी सहज महसूस करवाया, जिसके कारण वो बिलकुल भी नर्व’स नहीं हुईं। त्रिधा का किरदार बंदिश बैंडि’ट्स में भी काफ़ी पसंद किया गया था।त्रिधा ने ये भी कहा कि वो भगवान का शुक्रिया अदा करती। हैं कि उन्हें कम समय में सफलता मिल गयी। साथ ही उनका कहना है कि OTT प्लेटफ़ॉर्म के कारण भी उन्हें और उनकी उम्र की लड़कियों को इतना काम मिल रहा है और अपना टैलेंट दिखाने का मौक़ा मिल जाता है।
त्रिधा ने बताया कि उन्होंने आश्रम के लिए ऑडिशन नहीं दिया बल्कि प्रकाश झा ने उनका पिछला काम देखा था और इसी के आधा’र पर उन्हें बबीता के रोल के लिए चुन लिया गया। त्रिधा माधुरी की बहुत बड़ी फैन हैं, उन्होंने कहा कि जिस तरह माधुरी ने अपनी लाइफ़ को बैलेंस किया है वो उसी तरह ख़ुद को ब्राण्ड बनाना चाहती हैं।