फॉलोअर्स के मामले में टॉप 5 में रहने वाली अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना ने हाल ही में भारत में होने वाले किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। जिसके बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में जबरदस्त उथल-पुथल मचा हुआ है। जहां कुछ बॉलीवुड सेलेब्स रिहाना का सपोर्ट करते पाए गए हैं, तो कुछ सेलेब्स को रिहाना को ट्रोल करते देखा गया है.
रिहाना के ट्वीट पर दिए गए बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन से फैंस काफी नाराज हैं। जिसकी वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि ट्विटर पर इस समय #ShameOnBollywood ट्रेंड कर रहा है।
बॉलीवुड के दिग्गज सेलेब्स अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन और कंगना रनौत, रिहाना के ट्वीट पर आपत्ति जता चुके हैं। बॉलीवुड सेलेब्स की इन आलोचनाओं को देखने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त घमा’सान म’चा हुआ है.
स्टार्स के ट्वीट्स को देखने के बाद लोगों का कहना है कि बॉलीवुड का असली चेहरा अब दिख गया है। वहीं, यूजर्स ने ये भी नोटिस किया कि कुछ सेलेब्स ने अपने ट्वीट्स में एक जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.
The tweet that @akshaykumar did yesterday was the same tweet 4 and Bollywood celebrities,
The meaning is clear, the script was given by writing, and Bollywood acted on that agenda ..!
Die sinking …! #Anti_Farmer_Bollywood pic.twitter.com/L1513kksU5 #FarmersAreIndia— Rakesh Tikait Team (@PragpuraPilot) February 5, 2021
Last time this sort of copy paste to place when I was in 7th grade and CBSE was relevant……#shameonbollywood #SpinelessCelebs #FarmersProtest pic.twitter.com/hLO36wYYSW
— Mourya Debpanda (@MouryaPanda) February 4, 2021
True face of punjabi bollywood hereos #shameonbollywood #FarmersProstest pic.twitter.com/45Och1xKye
— Navrose Singh Dalam (@navrose67) February 4, 2021
आपको बता दें कि अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना ने एक लीडिंग टैबलॉयड की खबर को पोस्ट कर ट्वीट में लिखा था,’हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में हैथटैग #farmerprotest का भी इस्तेमाल किया था.
इस ट्वीट में रिहाना ने दिल्ली के आस-पास के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद करने पर आपत्ति जताई थी। रिहाना के अलावा मिया खलीफा भी अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं।