इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन की उस ट्वीट की निंदा की है जिसमें उन्होंने मोईन अली पर आपत्तिज’नक टिप्पणी की थी. आर्चर फिलहाल चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं अली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाले चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. अली पहली बार धोनी की कप्तानी में खेलेंगे.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मंगलवार को बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन पर निशाना साधा है. तसलीमा ने इंग्लैंड के खिलाड़ी मोईन अली पर आपत्तिजनक ट्वीट किया था. तसलीमा ने ट्वीट किया था कि इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर अगर क्रिकेट नहीं खेल रहा होता तो इसने आईएसआईस जॉइन कर लिया होता.
नसरीन की यह टिप्पणी उस खबर के एक दिन बाद आई जिसमें कहा गया था कि अली ने चेन्नई सुपर किंग्स से अनुरोध किया है कि उसकी जर्सी से ऐलकोहल ब्रांड का लोगो हटा दिया जाए. हालांकि चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथ ने बाद में इन दावों को खारिज किया और साफ किया इंग्लैंड के ऑलराउंडर की ओर से ऐसा कोई अनुरोध नहीं आया है.
तस्लीमा के ट्वीट पर छिड़ा विवाद
जोफरा आर्चर ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा- “क्या तुम ठीक हो? मुझे नही लगता कि तुम ठीक हो”.

