जैकलीन फर्नांडिस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह सफेद मोनोकिनी में काफी हॉट दिख रही हैं। बॉलिवुड में सनी लियोनी सबसे ग्लैमरस ऐक्ट्रेसेस में एक गिनी जाती हैं और अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में जैकलीन उन्हें भी चुनौती देती दिख रही हैं। यहां इस गैलरी में जैकलीन और सनी लियोनी की ऐसी ही कई तस्वीरें हैं,
जिनमें एक-दूसरे को जमकर टक्कर दे रही हैं दोनों। हालांकि, जैकलीन ने जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, वे उनके अगले प्रॉजेक्ट का हिस्सा हैं, जिसके बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सबसे खूबसूरत त्वचा की जब भी बात होती है, सनी लियोनी का नाम लिए बिना चर्चा अधूरी ही रहती है। इन फोटोज में आप खुद देख सकते हैं कि कैसे कांच-सी चमकती है सनी की स्किन।
यहां जानिए आखिर बेबी डॉल कैसे रखती हैं अपनी त्वचा का
ध्यान…सबसे खूबसूरत और फ्लॉलेस स्किन की जब बात आती है तो सनी लियोनी का जिक्र जरूर होता है। क्योंकि सिर्फ नैशनल ही नहीं बल्कि इंटरनैशनल सेलिब्रिटीज में भी सबसे खूबसूरत त्वचा की मालकिन के रूप में सनी लियोनी का नाम लिया जाता है। ऐसे में हर कोई सनी की बेदाग और सफल स्किन का सीक्रेट जानना चाहता है। आइए, देखते हैं कि आखिर सनी कैसे करती हैं अपनी त्वचा की देखभाल देखते है।
विडियो हो या फोटो सेशन, सनी की सपल स्किन की खूबसूरती सबका ध्यान खींचती है। खुद सनी भी अपनी अलग-अलग इंटरव्यूज में इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि उनकी त्वचा ही उन्हें अधिक सुंदर बनाती है।सनी से जब उनके पसंदीदा ब्यूटी प्रॉडक्ट के बारे में पूछा गया तो सनी कहती हैं कि उन्हें एलोवेरा जेल उनका पसंदीदा प्रॉडक्ट है। वे हर दिन अपनी त्वचा पर ऐलोवेरा जेल लगाती हैं। ताकि उनकी त्वचा को जरूरी पोषण मिलता रहे और इसकी खूबसूरती में कोई कमी ना आए।
सनी कहती हैं कि चाहे जितनी भी थकान क्यों ना हो ये अपने चेहरे का मेकअप रीमूव किए बिना कभी नहीं सोतीं। फिर चाहे मेकअप अधिक किया गया हो या कम। सोने से पहले त्वचा को पूरी तरह साफ करती हैं ताकि रात को यह भी आराम कर सके और खुलकर सांस ले सके।