“अच्छा हुआ शादी नही की…..” अरबाज खान के बाद सुहेल खान के त,लाक पर सलमान खान ने कही बड़ी बात
सलमान खान (Salman Khan) की फैमिली से एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है.मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बाद अब खान परिवार में दूसरा तला,क होने जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सोहेल और सीमा ने अपनी 24 साल की शादी तोड़ने का फैसला किया है. काफी वक्त से इनके त,लाक की बात चल रही थी. आखिर अब सालों बाद दोनों ने त,लाक के लिये को,र्ट का दरवाजा खटखटा दिया है.
बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा खान (Seema Khan) तला,क लेने जा रहे हैं.शादी के 24 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. सोहेल खान और सीमा खान आज फैमिली को,र्ट के बाहर स्पॉट हुए.
उनकी फैमिली कोर्ट के बाहर से तस्वीरें वायरल हो रही हैं.ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फैमिली कोर्ट के एक सूत्र ने बताया है कि सोहेल खान और सीमा खान आज को,र्ट में मौजूद थे. दोनों ने तला,क फाइल किया है.
दोनों उस दौरान दोस्त की तरह नजर आए। फैमिली कोर्ट में तला,क फाइल करने के बाद दोनों अपनी अपनी कार में घर के लिए रवाना हुए. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जहां सोहेल खान सिक्योरिटी से घिरे हुए नजर आए.आपको बता दें सोहेल खान और सीमा खान साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे.
उनके दो बच्चे निर्वाण और योहन हैं. साल 2017 में रिपोर्ट्स के मुताबिक सोहेल और सीमा के अलग होने की जानकारी आई थी. शो ‘द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में दिखाया गया था कि सोहेल और सीमा अलग रहते हैं और बच्चें दोनों के साथ रहते हैं.
इस शो से साफ हो गया था कि सीमा और सोहेल अलग-अलग रहते हैं.अब देखना होगा कि क्या त,लाक के बाद भी सीमा, सलमान खान के घर में एंट्री ले पाती हैं.
या फिर मलाइका की तरह उनका भी वहां आना-जाना बंद हो जायेगा.जैसा कि दोस्तो आपको पता है कि सलमान खान ने अभी तक शादी नही किन्हें ऐसे में सलमान खान के घर मे दो दो तलाक होने पर सलमान खान पर क्या असर होगा आप सोच सकते है।
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका आज तक किसी के साथ ज्यादा लम्बा रिलेशन नही चल पाया बस एक को छोड़ कर वो है बिग बॉस।अब बिग बॉस से तलाक कब कैसे ओर कहा होगा ये समय बताएगा।फिलहाल अभी तक तो सलमान खान ही बिग बॉस है