सोनू सूद और ओवैसी ब्रदर्स के नाम से कौन शख्श वाकिफ नही है । लॉकडाउन की याद आते ही दिल सिहर उठ ता है वो राहों में भूखे, प्यासे घर को ओर दौड़ लगाने वाले लोग, वो ट्रॉली पर लेट कर जाता मासूम । साईकल से अपने बाप को घर ले जाती युवती ये वो दर्द है जो भुलाए नही जाएंगे और इन लोगो को ऐसे में सहारा देने वालो को कैसे भुला जा सकता है ।
सोनू सूद की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमे वह अपने कंधों पर राहगिरो को बिठाए हुए दिखाये गये थे । लोग उनसे ट्वीटर पर मदद मांगते थे और वह एक बेहतरीन जवाब देते हुए उस शख्स की जरूरत को पूरा कर देते थे । फिल्मों में बिलन का रोल अदा करने वाले सोनू सूद असल जिंदगी में हीरो निकले ।
चलिये अब बताता हूँ मैं आज क्यों इन्हें याद कर रहा क्योंकि आज FB पर यूंही स्क्रोल करते हुए एक नज़र ऐसी खबर पर पड़ी की यकीन ना हुआ उसमे लिखा था “सोनू सूद ने थामा ओवैसी का हाँथ, कही बड़ी बात” किसी बात का न कोई सोर्स होता है न कोई सिर पैर लेकिन सोशल साइट्स तो हवा है लिखते ही खबरे वायरल, लेकिन इस खबर की कोई पुष्टि नही है काफी ढूढ़ने के बाद भी न दोबारा वो खबर दिखी, न कोई उस खबर का ऑथेंटिक सोर्स ।
लेकिन लोकडौन में ये मदद के हाथ थे जिन्होंने गरीबो को थामा था, जिन्हें उनका हाथ पकड़ कर उनके घर तक पहुचाया था, जिनको भुलाना अपने दिल को कठोर बना न होगा बेहतर है उनको दिल मे समा लिया जाए एक हीरो की तरह ।