सोशल मीडिया पर अक्सर कई मजेदार चीजें वायरल होती रहती है। अभी कुछ दिनों पहले ही स्वेता नाम की एक लड़की का ऑडियो वायरल हो रहा था। इसमें लड़की अपनी ऑनलाइन मीटिंग के बाद अपना माइक ऑफ करना भूल जाती है। बाद में जब वह अपनी सहेली से पर्सनल बातें कर रही होती है तो वह सभी को सुनाई देती है। अब ऐसी ही मजेदार गलती मौ लवी साहब से भी हो गई। वे अ’जान करने के बाद अपने लाउडस्पीकर का माइक ऑफ करना भूल गए। इसके बाद जो हुआ वह सुन लोगों की हंसी नहीं रुक रही है।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मौ-लवी साहब का वीडियो बड़ा ही वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हमे साहब की एक ऐसी हरकत के बारे में पता चलता है जिसे देख हर कोई ठहाके मार हंसने लगता है। होता ये है कि जान के बाद साहब अपना माइक बंद करना भूल जाते हैं और सो जाते हैं। इसके बाद उनकी नींद के खर्राटें आसपास के इलाके में लाउडस्पीकर की सहायता से सुनाई देते हैं। यह पूरा नजारा देखने में बड़ा ही फनी लगता है।
इस मजेदार वीडीयो को ट्विटर पर @dapakiguy92 नाम के यूजर ने अपलोड किया है। उसने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘मौ साहब माइक ऑन करके सो गए।’ इस वीडियो पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही है। वीडियो को अभी तक 82 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। चलिए आप भी बिना किसी देरी के इस मजेदार वीडियो को देख लीजिए।
ये वीडियो किस जगह का है फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि ये वीडियो लोगों को बहुत गुदगुदा रहा है। वीडियो देख एक यूजर ने कहा ‘लवी साहब जैसी नींद तो किस्मत वाले को ही नसीब होती है।’ वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा ‘लवी साहब के खर्राटें तो बड़े जबरदस्त है।’ कुल मिलाकर लोग इस मजेदार वीडियो को खूब इन्जॉय कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक एक हजार तीन सौ से ज्यादा रिट्वीट और चार हजार आठ सौ से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
Molvi sahab mic on kr k sogaye 😂😂😂 pic.twitter.com/kjBypHqGZh
— Arnold Shalwar Nikkar (@dapakiguy92) February 17, 2021