नई दिल्ली. ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट झटकने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) रातों-रात स्टार बन गए हैं. हर ओर मोहम्मद सिराज की ही तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े खिलाड़ी मोहम्मद सिराज की तारीफ करते नहीं थक रहे. इन्हीं दिग्गजों में वीरेंद्र सहवाग भी हैं जिन्होंने बेहद खास अंदाज में मोहम्मद सिराज की तारीफ की. वीरेंद्र सहवाग अकसर काफी दिलचस्प ट्वीट करते हैं और सोमवार को भी उन्होंने कुछ वैसा ही किया.
सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट कर लिखा, ‘इस दौरे पर लड़का एक मर्द बन गया है. सिराज ने अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों का नेतृत्व किया और उन्होंने खुद को साबित भी किया. जिस तरह से युवा खिलाड़ियों का इस दौरे पर प्रदर्शन रहा है उसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ट्रॉफी बरकरार रखते हैं तो और बेहतर होगा.’
लेकिन इस ट्वीट के बाद कुछ लोगों सहवाग को ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है, ट्वीट के रिप्लाय में बहुत सारे ऐसे ट्वीट हैं जिनमे सहवाग के इस बयान की आलोचना की जा रही है. लोगो का कहना है कि सिराज के लिये इस तरह के वर्ड इस्तेमाल करना सही नही है, इसलिए वीरू पाजी से इतनी ही अपील है कि क्रिकेट को क्रिकेट ही रहने दीजिए, राजनीतिक अखाड़ा न बनाइये।
The boy has become a man on this tour. Siraj, Leader of the attack in his first Test series and he has led from.the front. The way newcomers have performed for India on this tour will be etched in memories for a long long time. Will be fitting if they retain the trophy. pic.twitter.com/8bRvMI1iwR
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 18, 2021
दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी मोहम्मद सिराज को सलाम किया. सचिन ने शार्दुल ठाकुर की भी जमकर तारीफ की. सचिन ने ट्वीट किया, ‘ मोहम्मद सिराज पहली बार पांच विकेट लेने के लिए बधाई. शार्दुल ठाकुर तुम्हारा प्रदर्शन भी बेहद अहम है, इसी वजह से ये टेस्ट मैच और दिलचस्प हो गया है और ये टेस्ट सीरीज भी जीवित है.’
Well done Mohd. Siraj on your 1st fifer and @imShard on your important all round performance which has kept the Test rather interesting so far and more importantly, the Test series alive. #AUSvIND pic.twitter.com/tXmLP2c9FN
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 18, 2021
बता दें मोहम्मद सिराज ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किये और बड़ी बात ये है कि इसमें स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों के विकेट भी शामिल हैं. सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट अपने नाम किये. शार्दुल ने पहली पारी में भी 3 विकेट लिये थे और इसके साथ-साथ उन्होंने 67 रनों की पारी भी खेली थी.
Viru The word “if” is not generally your vocabulary. We will retain it Sir boys have surely made India proud and Morover the process of building such a foundation started with Dada and we are seeing results which will take Indian cricket to a different league
— raja (@raja89699636) January 18, 2021