सऊदी अरब की खास वेबसाइट के मुताबिक हरमैंन शरीफैन प्रशासन के अध्यक्ष डॉ शेख अब्दुल रहमान अल सुदेश ने बैठक के दौरान अपने अध्यक्षता में पिछले दिनों हरमैंन शरीफैन के बाहरी हिस्सों में वृक्षारोपण करने के मंसूबे पर ध्यान देने की गुजारिश की। हरमैंन शरीफैन प्रशासन के अध्यक्ष डॉ शेख अब्दुल रहमान अल सुदेश ने कहा है कि हरम के बाहरी हिस्सों में वृक्षारोपण करने का मंसूबा मौसम के लिहाज से हरम की जलवायु की रक्षा और हरम की जलवायु को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए किए जाना चाहिए। और इसके अलावा विजन 2030 के मकसद को पूरा करने के लिए किया जाना चाहिए।
हरमैंन शरीफैन प्रशासन के अध्यक्ष डॉ शेख अब्दुल रहमान अल सुदेश ने कहां की हरम के बाहर के खास सुमन और कुछ खास इलाकों में वृक्षारोपण करने से एक तरफ तो जलवायु बेहतर हो ही जाएगी और इसके अलावा सऊदी अरब के माहौल को इको फ्रेंडली भी बनाया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि वजू करने के बाद जो फ़ाज़िल पानी होता है उसको रिसाइकल करके इन्हीं पौधों कि सिंचाई करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा।वृक्षारोपण के प्रोग्राम को जहां कहीं भी जारी किया जाएगा इस बात की गारंटी होगी कि उस जगह पर आने जाने के यातायात के प्रभाव में कोई बाधा नहीं आएगी।फूलों और पौधों को इलेक्ट्रॉनिक सीढ़ियों के पास की दीवारों पर और हरम के बाहरी आंगन के हिस्सों में लगाया जाएगा।
व्रक्ष लगाने से वँहा का माहौल ठंडा होगा और काम मे न आने वाले पानी को पौधों की सिंचाई में उपयोग किया जाएगा । ये एक बेहतरीन फैसला है ।