नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। सारा ने अपने करियर में अबतक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की काफी सराहना भी की। सारा एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
सारा अपने पिता सैफ अली खान की तरह ही अपने बेकाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। इसी बीच सारा अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सैफ अली की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान, सारा से वन नाइट स्टैंड सहित कई सवाल पूछती नजर आ रही हैं।
सारा अली खान का वायरल हो रहा है ये वीडियो उस वक्त का है जब वह अपनी फिल्म लव आज कल के प्रमोशन के दौरान का है। फिल्म के प्रमोशन के लिए वह अपनी सौतेली मां और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के शो What Women Want में गईं थीं। जहां उन्होंने बड़ी ही संजीदगी से करीना कपूर के सभी सवालों के जवाब दिए थे। शो के दौरान करीना ने सारा से उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ तक के कई सवाल पूछे थे।
वहीं करीना ने सारा से एक सवाल वन नाइट स्टैंड को लेकर भी पूछा था।वीडियो में आप देख सकते हैं कि करीना कपूर खान ने सारा से कह रही हैं, मुझे पता है कि मुझे आपसे यह सवाल नहीं करना चाहिए, लेकिन मैं फिर भी यह सवाल पूछना चाहूंगी और जानना चाहूंगी कि वन नाइट स्टैंड पर आपके क्या ख्याल हैं?करीना कपूर खान ने सारा से कहा कि मुझे पता है कि मुझे आपसे यह सवाल नहीं करना चाहिए, लेकिन मैं फिर भी यह सवाल पूछना चाहूंगी और जानना चाहूंगी कि वन नाइट स्टैंड पर आपके क्या ख्याल हैं?करीना कपूर के इस सवाल के जवाब में सारा कहती हैं, मुझे वन नाइट स्टैंड जैसी किसी चीज पर भरोसा नहीं हूं।
वहीं करीना ने बात में पूछा कि रिलेशनशिप में वह कौन सी चीज है, जिससे वह कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहेंगी? इसके जवाब में सारा ने कहा, मैं रिलेशनशिप में चीटिंग कभी पसंद नहीं करूंगी। ऐसे इंसान को मैं अपनी लाइफ में पसंद करूंगी जिसे लेकर मैं कह सकूं कि ये मेरा है। अगर ऐसा नहीं है तो फिर कोई बात नहीं।