बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी मां और दिग्गज अदाकारा अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पर माथा टेकने के लिए पहुंचीं हैं. उनकी इस दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. आगे की स्लाइड में देखिए सारा-अमृता का ये खूबसूरत अंदाज़ जो आपका मन मोह लेगा.
कुछ तस्वीरें सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए फैंस के शेयर की हैं. इस तस्वीरो में मां बेटी की काफी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान दोनों ग्रीन कलर के सूट में ट्विनिंग करते दिखाई दिए, इसके साथ ही सारा और अमृता ने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ था.
इस दौरान अजमेर शरीफ में काफी भीड़ थी और दिलचस्प बात ये हैं कि सारा और अमृता इस दौरान किसी सेलेब की तरह हाई सिक्योरिटी नहीं बल्कि कॉमन मैन की तरह ही दिखाई दीं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान सारा भीड़ में पल पल अपनी मां का ख्याल रखती दिखाई दे रही थीं.
बता दें कि सारा और अमृता हर धर्म को मानती हैं और अक्सर ही धार्मिक स्थलो पर माथा टेकने जाती रहती हैं. बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर ही अजमेर शरीफ जाते रहते हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती है. सोशल मीडिया पर फैंस को इस दौरान सारा अली खान का लुक काफी पसंद आ रहा है और तस्वीर फैंस खूब शेयर कर रहे हैं.
इस दौरान सारा अजमेर में खूब मस्ती कर रही हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सारा ने डाइटिंग भूल लस्सी का बड़ा सा गिलास दिखाती नजर आईं. साारा ने इस दौरान आमेर किला भी घूमा. जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्ट स्टोरी के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. सारा न जयपुर में हवा महल भी विजिट किया.