पंजाब के फरीदकोट में आयोजित घोड़ों के मेले में पांच लाख से पांच करोड़ तक की कीमत के घोड़े नजर आए. इसमें कुछ खास घोड़े भी शामिल थे, जिन्हें देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. इस मेले में देव नाम का घोड़ा भी शामिल हुआ, जिसे खरीदने के लिये बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने करोड़ों रुपये का ऑफर उसके मालिक को दिया था, लेकिन सलमान खान का ये ऑफर मालिक ने ठुकरा दिया.
पंजाब के फरीदकोट में आयोजित घोड़ों के मेले में पांच लाख से पांच करोड़ तक की कीमत के घोड़े नजर आए. इसमें कुछ खास घोड़े भी शामिल थे, जिन्हें देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. इस मेले में देव नाम का घोड़ा भी शामिल हुआ, जिसे खरीदने के लिये बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने करोड़ों रुपये का ऑफर उसके मालिक को दिया था, लेकिन सलमान खान का ये ऑफर मालिक ने ठुकरा दिया.
पंजाब के फरीदकोट में आयोजित घोड़ों के मेले में पांच लाख से पांच करोड़ तक की कीमत के घोड़े नजर आए. इसमें कुछ खास घोड़े भी शामिल थे, जिन्हें देखने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया. इस मेले में देव नाम का घोड़ा भी शामिल हुआ, जिसे खरीदने के लिये बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने करोड़ों रुपये का ऑफर उसके मालिक को दिया था, लेकिन सलमान खान का ये ऑफर मालिक ने ठुकरा दिया.
इस मेले में देवराज घोड़े पर ज्यादातर लोगों की निगाह टिकी रही. देवराज के मालिक का नाम अमनदीप सन्नी गिल है. उन्होंने बताया कि देवराज के पहले पांच बच्चे इंडियन चैंपियनशिप में विजेता बने हैं. उन्होंने कहा कि देवराज को खरीदने के लिए कई घोड़ा प्रेमियों ने ब्लैंक चैक तक ऑफर किए हैं, लेकिन उन्होंने इसे नहीं बेचा. देवराज को हमने अपने शौक के लिए पाला हुआ है.
इस मेले में बेहतरीन नस्ल के 300 घोड़े और घोड़ियों ने हिस्सा लिया. पंजाब के अलावा राजस्थान के जयपुर, अजमेर से भी यहां घोड़े आए. इन घोड़ों की कीमत भी चौंकाने वाली थी. मेले में पांच लाख रुपये से लेकर पांच करोड़ तक के घोड़े थे. इस मेले में चांदी और मारवाड़े और नुकरा नसल के घोड़े विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.