बॉलिवुड इंडस्ट्री के ‘दबंग’ स्टार सलमान खान पर्दे पर ऐक्टिंग के साथ ही रियल लाइफ में दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर लोगों के साथ खुशियां बांटते नजर आते हैं। अब सलमान खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वह स्पेशल किड्स के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। बच्चे उनके साथ डांस करके काफी खुश दिख रहे हैं।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह बीना काक के एनजीओ उमंग के स्पेशल किड्स के साथ डांस कर रहे हैं। उनके साथ बीना काक, सोनाक्षी सिन्हा और बॉडीगार्ड शेरा नजर आ रहा है। स्पेशल किड्स सलमान खान के साथ मस्ती में डांस कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ ऐक्टर ने लिखा, ‘उमंग के बच्चों के साथ डांस। भगवान आपका भला करे और आप सभी को ढेर सारा प्यार।’ उनके इस वीडियो को तीन घंटे में 15 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
बीना काक ने बीते गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें आप देख सकते हैं कि खुली जीप को बॉडीगार्ड शेरा ड्राइव कर रहे है। जीप में आगे की सीट पर बीना काक बैठी हुई हैं और पीछे की सीट पर सलमान खान बैठे हुए हैं।सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कटरीना कैफ और इमरान हाशमी के साथ ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वहीं, इस साल ईद के मौके पर उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ रिलीज होने वाली है। इसके अलावा सलमान खान अंतिम’ और ‘कभी ईद और कभी दिवाली’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।