गैं,गस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अब मौ,त से डर लगने लगा है। इस डर से पीछा छुड़ाने के लिए हाई कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई ने एक याचिका दाखिल की है। लॉरेंस को पुलि,स एनकाउं,टर होने का डर सता रहा है।फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाला गैं,गस्टर लॉरेंस बिश्नोई एक बार से सुर्खियों में है। क्योंकि गैं,गस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अब खुद मौ,त से डर लग रहा है।
लॉरेंस बिश्नोई को डर इस बात का लग रहा है कि कहीं पु,लिस उसका एनका,उंटर न कर दे। इसी डर के चलते गैं,गस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाई को,र्ट ने एक याचिका दाखिल करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।गैं,गस्टर लॉरेंस बिश्नोई की याचिका पर हाई कोर्ट के जस्टिस पीएस भाटी की बेंच में सुनवाई। सुनवाई के दौरान हाई को,र्ट ने सरकार को इस याचिका पर नोटिस जारी किया है।
अब मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी।लॉरेंस विश्नोई का आ,तंक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में है। पंजाब के फाजिल्का में दुतारिया गांव के रहने वाले बिश्नोई के पिता पंजाब पु,लिस में कॉन्सटेबल थे। पंजाब का पूर्व छात्र नेता भी हैं। लॉरेंस ने सलमान खान को जान से मा,रने की धमकी दी थी। जिसके बाद वो ज्यादा सुर्खियों में आ गया था।
जैसे कि आप सभी जानते है कि कुछ दिन पहले सलमान खान को धमकी के बाद ये आदमी खुद आज मौ,त के नाम से कांप रहा है ,उसे डर है कही उसे मौ,त न आ जाये ,इससे पहले भी बॉलीवुड एक्टरो को ऐसी धमकी मिलती रहती है जिससे वो कभी नही घबराते क्योंकि वो जानते है कि ऐसा होना मुश्किल है ।