इस ईद सलमान खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई जिसके चलते उनके फैंस काफी निराश हुए. दबंग खान की अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ और ‘टाइगर 3’ है जो इस साल रिलीज होगी.
लेकिन उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आ रही है. सलमान ने अपनी एक और बड़ी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. हालांकि इस फिल्म के टाइटल का उन्होंने खुलासा नहीं किया है लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू करने के साथ उन्होंने अपना लुक जरूर रिवील किया है.
सलमान खान ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने के साथ इंस्टाग्राम पर ये लुक शेयर किया है. एक्टर का ये नया लुक जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसमें सलमान को पहचानना मुश्किल हो रहा है. लंबे बाल, आंखों पर ब्लैक शेड्स और हाथ में लोहे की रॉड लिए हो नजर आ रहे हैं.
गुस्से में सलमान खान का ये लुक देख फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि नई फिल्म में एक्टर का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा.इस लुक को देखने के बाद सलमान खान के फैंस बेसब्री से फिल्म के टाइटल और स्टारकास्ट का इंतजार कर रहे हैं. सलमान 2021 में फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आए थे.
ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई. अब सलमान के फैंस को उनके दमदार रोल के साथ बेहतरीन फिल्म का इंतजार हैं’कभी ईद कभी दिवाली’ के अलावा सलमान खान
‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. वहीं शाहरुख खान की ‘पठान’ और तेलुगू फिल्म ‘गॉड फादर’ में भी उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा. ‘गॉड फादर’ उनकी तेलगू डेब्यू फिल्म है.