रोडीज रिवोल्यूशन फेम साकिब खान ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है. साकिब का कहना है कि वे अब धर्म की राह पर चलना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अब अपना रास्ता बदल लिया है. साकिब खान रोडीज ऑडिशन में दिए अपने परिचय को लेकर चर्चा में आए थे. रोडीज में साकिब ने अपना परिचय देते हुए कहा था, ‘हेलो, मैं कश्मीर से हूं और मैं पत्थरबाज नहीं हूं.’
शोबिज को साकिब ने कहा अलविदा
साकिब (Saqib Khan) के इस बयान के चलते वे खूब चर्चा में रहे थे. अब मॉडल-एक्टर साकिब ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया को छोड़ने का फैसला ले लिया है. इसकी घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करके की है. साकिब ने इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए कहा, ‘भाइयों और बहनों, उम्मीद है आप सब ठीक होंगे. आज की मेरी पोस्ट में मैं ये घोषणा कर रहा हूं कि मैंने शोबिज को अलविदा कह दिया है. अब मैं आगे कोई भी मॉडलिंग या एक्टिंग से जुड़े काम नहीं करूंगा.’
काम होने के बावजूद छोड़ी इंडस्ट्री
इस वीडियो में साकिब (Saqib Khan) ने आगे कहा, ‘ऐसा नहीं है कि काम नहीं है मेरे पास, मेरे पास कई अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं, लेकिन इसमें अल्लाह की मर्जी नहीं थी. जरूर अल्लाह ने कुछ अच्छा और बेहतर सोचा होगा मेरे लिए. इनशांअल्लाह. वह सबसे अच्छा रचयिता हैं.’