राखी सावंत की मां जया इस वक्त कैंसर की जंग लड़ रही हैं। सलमान खान ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है और अब राखी की मां ने वीडियो में उन्हें दिल से शुक्रिया कहा है. राखी सावंत ने अपने सोशल अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें हॉस्पिटल के कमरे में उनके साथ उनकी मां भी हैं.
बता दें कि राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 14’ के अंदर ही बताया था कि उनकी मां को कैंसर है और इस वक्त उनका इलाज चल रहा है। राखी सावंत की मां के गॉल ब्लैडर में एक बहुत बड़ाट्यूमर बताया गया है। राखी सावंत ने शो खत्म होने के बाद मां की कुछ तस्वीरें शेयर कर लोगों से उनके लिए प्रार्थना करने की बात भी कही थी.
अब राखी सावंत ने यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां सलमान खान की ओर से मिली मदद के लिए उन्हें धन्यवाद कह रही हैं और उनके लिए ढेर सारी दुआएं करती दिख रही हैं.
इस वीडियो में राखी सावंत की मां कह रही हैं, ‘सलमान जी, थैं यू बेटा, सोहेल जी थैंक यू। मेरा अभी कीमो चढ़ रहा है और मैं हॉस्पिटल में हूं. अब तक चार कीमो हो गए और अभी दो बाकी है, जिसके बाद मेरा ऑपरेशन होगा.
थैंक यू सलमान जी, आपलोगों को परमेश्वर खूब आगे बढ़ाए। आपके साथ परमेश्वर है, आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो.’ इससे पहले राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले पर सलमान संग खींची गईं तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और साथ में लिखा, ‘मेरे भगवान समान भाई, किंग ऑफ किंग सलमान खान.
भगवान उन्हें सारी खुशियां दें और उनकी सभी मुरादें पूरी हो जाएं.’ ईटाइम्स टीवी को दिए एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने बताया था कि उन्हें ‘बिग बॉस 14’ का ऑफर सलमान और उनके भाई सोहेल खान की बदौलत मिला था। राखी ने कहा था कि उन्होंने सोहेल से मदद मांगी थी.
राखी ने कहा था, ‘सोहेल भाई ने मेरी बहुत मदद की। मैंने उन्हें मेसेज किया था कि भाई मैं इंडस्ट्री में काम करना चाहती हूं और मैं ‘बिग बॉस’ करना चाहती हूं.
मुझे काम मांगने में शर्म नहीं आती। मैंने सोहेल भाई को मेसेज किया था काम के लिए और शायद उन्होंने सलमान सर से मेरे लिए बात की होगी. जिस तरह से चीजें हुई हैं, उन्हें देखकर मुझे लगता है कि सोहेल भाई ने मेरा मेसेज सलमान सर तक पहुंचाया होगा.
मैंने सोहेल भाई को फिर थैंक्यू मेसेज किया था और सलमान सर को भी थैंक्यू बोला था. तब उन्होंने मुझसे कहा था कि सोहेल तुमसे बहुत प्यार करता है। मैंने उनका फिर शुक्रिया कहा। उन्होंने मेरी हेल्प की। खुशकिस्मत हूं कि उन्होंने मुझे एक चांस दिया.’ बता दें कि राखी सावंत इस शो से 14 लाख रुपये की राशि जीतकर बाहर आईं.