मध्य प्रदेश के खंडवा की छैगांवमाखन पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस दुल्हन के कारनामे के बारे में आप जानेंगे तो हैरान रहे जाएंगे. यह लुटेरी दुल्हन गिरोह ज़रूरतमंद शादी करने वाले ग्राहक को ढूंढकर उससे विवाह कर उससे पैसे ऐंठकर फरार हो जाती थी.
पुलिस ने इस लुटेरी दुल्हन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, छैगांवमाखन का एक पीड़ित सदाशिव गुर्जर ने 2 अप्रैल 2019 में केस दर्ज करवाया था, जिसमें उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि दीपिका उर्फ दीपाली नाम की एक महिला ने 28 मार्च 2019 को उससे विवाह कर अगले ही दिन उसकी मां की बीमारी का बहाना बनाकर उससे 90 हजार रु लेकर महाराष्ट्र फरार हो गई थी.
पीड़ित की शिकायत पर लगातार छैगांवमाखन पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही थी. इस मामले में विवाह करवाने वाले दो अन्य उसके साथी भागवत और राजेश की भी पुलिस तलाश कर रही थी.
इस दौरान कुछ और ऐसे ही फर्जी विवाह की शिकायत की जानकारी खंडवा पुलिस को लगी थी तब से लगातार इन आरोपियों की तलाश में पुलिस डटी हुई थी.
आखिरकार 2 साल की मशक्कत के बाद खंडवा पुलिस की स्पेशल टीम को यह महिला और उसका साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.