मुनव्वर फारूकी ने हाल ही में कंगना का शो लॉक अप जीता है और वो तब से ही लगातार चर्चा में हैं. मुनव्वर के विनर बनने के बाद से वो सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं और उनसे जुड़े वीडियो औऱ फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में उनका प्यार यानि की उनकी गर्लफ्रेंड की कुछ तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसने फैंस के होश ही उड़ा दिए हैं. दरअसल मुनव्वर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसी फोटो शेयर की उसने कॉमेडियन के फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है. इस फोटो में मुनव्वर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिख रहे हैं और वो जिस अंदाज़ में लड़की के साथ खड़े हैं उससे यही ज़ाहिर हो रहा है कि ये मिस्ट्री गर्ल मुनव्वर की गर्लफ्रेंड हैं. ऐसे में अब फिर से दोनों की कुछ तस्वीरें आग लगा रही हैं.
हालिया सामने आई तस्वीरों में मुनव्वर अपनी मिस्ट्री गर्ल यानि की नाजिल के साथ नई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें वो अपने लेडी लव का जन्मदिन मना रहे हैं. हाल ही में नाजिल ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस मौके पर मुनव्वर भी उनके साथ थे. बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज़ नाजिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में आप दोनों को साथ में देख सकते हैं औऱ साथ ही नाजिल को बाहों में भरकरमुनव्वर ने उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाई है. फोटो में नाजिल अपने जन्मदिन पर बेहद प्यारी लग रही हैं और इस दौरान मुनव्वर ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता तोहफे में दिया है और साथ ही पूरा कमारा फूलों से सजाया है. खास बात ये है कि इस दौरान दोनों ने एक जैसी रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है. आपको बता दें कि ‘लॉक अप’ से बाहर आकर मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम पर नाजिल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी जिसके बाद दोनों के अफेयर के चर्चे शुरू हो गए.