अलीगढ़ में मोटर मैकेनिक के बेटे मोहम्मद शादाब को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, PM मोदी ने शादाब से पूछा सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ के मोहम्मद शादाब और चंद्रय सिंह चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया.
शादाब को अमेरिका में भारतीय संस्कृति और महत्व के प्रचार प्रसार के लिए यह पुरस्कार मिला है उन्हें पुरस्कार राशि के रूप में एक-एक लाख रुपये भी मिले हैं शादाब 1 वर्ष की स्कॉलरशिप पर अमेरिका से पढ़ाई कर आए हैं। शादाब ने कहा, ‘प्रधानमंत्री द्वारा जो सम्मान दिया गया है यह मेरे लिए गौरव की बात है, आगे भी इसी तरह पढ़ाई करता रहूंगा।’
मोहम्मद शादाब एएमयू में हाईस्कूल के छात्र हैं. शादाब यूएस की ओर से प्रतिष्ठित 28000 डॉलर की स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले एक इंडियन यूथ एंबेसडर हैं अलीगढ़ के जमालपुर में रहने वाले शादाब ने एएमयू के स्कूल से कक्षा नौ तक की पढ़ाई की है. इसके बाद केनेडी-लूगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी स्कॉलरशिप के जरिए बेलफास्ट एरिया हाईस्कूल, अमेरिका में 10वीं की पढ़ाई की थी. यहां वह 97.6 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर थे
शादाब ने अमेरिका में भारत का झंडा गाड़ा है। पीएम मोदी ने शादाब से पूछा कि अच्छे काम करने की प्रेरणा कहां से मिलती है, तो शादाब ने बताया कि मुझे अच्छा काम करने की प्रेरणा अपने माता-पिता और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से मिलती है। शादाब ने कहा, मैं देश का नाम रोशन करना चाहता हूं।
शादाब ने कहा, मेरे माता पिता मुझे हमेशा कहते थे कि जीवन में कुछ ऐसा करो कि देश आपको याद रखे। मेरा भी ऐसा ही कुछ करने का सपना था। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें सफलता के और भी रास्ते तय करने हैं। यह केवल एक पड़ाव है
शादाब ने कहा मैं IAS बनकर समाजसेवा करना चाहता हूं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूनाइटेड नेशंस में मानवाधिकार अफसर बनना चाहता हूं। वहां मैं अपना तिरंगा फहराना चाहता हूं।
वही PM मोदीने कहा वाह दुनिया में भारत का नाम और ऊंचा हो। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी देश के युवाओं पर है