मौलाना सज्जाद नोमानी साहब ने सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शिरकत कर खिताब फ़रमाया और नमाज़ के कारण रवानगी की इजाज़त चाही तो निहंग सिखों ने नमाज़ की जगह की व्यवस्था कर दी,इससे बेहतर देश मे ओर क्या हो सकता है ,बताते चले कि की मौलाना ने जैसे ही नमाज के लिए रवानगी करने की कोसिस की ,तो वही पर बैठे लोगों ने उन्हें वही पर नमाज पढ़ने के लिए कहा।
शिखो की इस दरियादिली की चारो तरफ जमकर तारीफ हो रही है,दिल्ली में चल रहे आंदोलन में अब तक बहुत बड़ी बड़ी दिक्कते आयी है लेकिन किसानों ने किसान आंदोलन को अभी तक खत्म नही किया है ,आंदोलन को लेकर विदेशो से काफी लोगो ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है ,मिया खलीफा ने भी किसान आंदोलन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर ली।
बताते चले कि किसानों के इस बिल को लेकर देश का किसान सड़को पर आ गया है ,इस बिल को लेकर देश विदेश से भी ट्वीट वायरल हो रहे है ,कुछ लोगो का मानना है कि इस बिल से किसानों का बहुत लाभ है लेकिन किसान बोल रहे है कि हमे ये बिल नही चाहिए और इसे सरकार वापस ले,ताकि हम किसान आंदोलन को खत्म कर सके,ओर अपने अपने घर जा सके।
जैसे कि आप सभी जानते है कि इस समय देश मे चारो तरफ बस किसान आंदोलन का जोर शोर है ,जिस किसी की जुबान से आप जिक्र सुनोगे तो बस वो किसान आंदोलन को लेकर ही होगा,दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कुछ दिन पहले किसानों और प्रशासन को बहुत बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था,किसान आंदोलन को लेकर आंदोलनकारी ओर पुलिस में झगड़ा हो गया था जिसमे एक किसान की मौ,त की खबर भी वायरल हुई थी,