वसीम रिज़वी के नाम से ज्यादातर सभी लोग वाकिफ है ,आये दिन वो मुसलमानो के खिलाफ बयान देते रहते है ,ठीक उसी तरह उन्होमे अब की बार बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है ,उन्होंने कुरान पाक को भी नही छोड़ा,उन्होने कहा कि कुरान आ,तंकवाद को बढ़ावा देता है , अगर कुरान में सब सही होता तो मुसलमान लड़के इस तरह का काम नही करते।
अब इस बयान के बाद मौलाना अब्बास ने कहा है कि कुरान में कोई भी गुस्ताखी नही कर सकता,इसी तरह, मौलाना खालिद रशीद ने उत्तर प्रदेश सरकार से रिजवी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौलाना कल्बे जव्वाद का कहना है कि वसीम रिजवी यजीद का वंशज है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कुरान से एक हर्फ भी नहीं हटाया जा सकता है। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा किसी पार्टी के लिए धर्म को बेचना गलत है। वहीं, मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोग अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं।
रिजवी ने इसके साथ ही कुछ आयतों को आ,तंकवाद को बढ़ावा देने वाली बताया है। उन्होंने कहा है कि इन आयतों को कुरान में बाद में शामिल किया गया है। रिजवी की इस याचिका के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शियाने हैदर-ए कर्रार वेलफेयर एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी डंपी ने वसीम रिजवी का सिर का,टकर लाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।