मुजफ्फरनगर निवासी निवासी मोहम्मद नईम सैफी की बेटी मेहनाज परवीन सैफी ने अपनी हस्तकला के दम पर भारत में एक उच्च स्तरीय मुकाम हासिल किया है उन्होंने इन इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड सर्टिफिकेट फॉर द लार्जेस्ट ड्रीम कैचर इन इंडिया में अपना नाम दर्ज कराया है मेहनाज परवीन ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस ड्रीम कैचर का नाम आतिश है और यह रिंग मापता है।
इस ड्रीमकैचर की कुल ऊंचाई लगभग 152.5 इंच है एवं रिंग 2.12 मीटर है अलग-अलग रंगों की ऑल लटकाए गई है ,लटकाने के लिए उनके विभिन्न और जीवित रंगों के साथ सजाया गया है ,इसको देख कर आपको रंगों के फटने और आति,शबाजी का अनुभव होगा मेहनाज ने इसका नाम इसीलिए आ,तिश रखा है उन्होंने कहा कि मैं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का आभार व्यक्त करती हूं उन्होंने मेरे काम को सराहा।
विदित हो कि दो हजार अट्ठारह में मेहनाज ने अपने ग्रुप के साथ गिनीज ऑफ बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड जीता था उनका सपना है कि वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इंडिविजुअल रिकॉर्ड बनाएं आपको बता दें मेहनाज ने अब तक क्रोशिया (हाथ की सुई के द्वारा) हजारों डिजाइन बनाए हैं.जिनमें जूते स्वेटर तस्वीर ड्रीम कैचर खिलौने सोल इत्यादि हैं .
मेहनाज चाहती हैं कि महिलाएं भी अपने दम पर स्वतंत्रता पूर्वक व स्वाभिमान पूर्ण जीवन व्यतीत करते हुए देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाने की कोशिश करें वह अपने कौशल द्वारा देश का नाम रोशन करें इस मौके पर अकरम सोसायटी के अध्यक्ष जहीर अहमद सैफी ने जानकारी देते हुए कहा की मेहनाज पर उन्हें गर्व है वह घरेलू महिलाओं के लिए प्रेरणादायक कार्य कर उन्हें जागरूक कर रही है