दूसरे बेटे को जन्म देने के बाद अभिनेत्री करीना कपूर खान कल मुंबई में पहली बार पति सैफ अली खान के साथ नजर आईं. दोनों यहां पर एक कार की टेस्ट ड्राइव के लिए घर से निकले थे. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि बेगम करीना कपूर के लिए ये कार सैफ अली खान खरीदने वाले हैं.इस दौरान सैफ अली खान गाड़ी चलाते नज़र आए और करीना बगल में बैठी हुई थीं.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि दूसरे बेटे के जन्म के बाद करीना और सैफ ये कार अब खरीदने वाले हैं.जो कार ये कपल खरीदने वाला है, वो मर्सटीज बेंज जी ग्लास है और इसकी कीमत करीब 2.5 करोड़ है.टेस्ट ड्राइव के दौरान जाते समय इस कपल की ये तस्वीरें सामने आई हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.कुछ दिनों पहले ही इस कपल ने मुंबई में नया घर खरीदा है और वहां शिफ्ट हुए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुराना घर छोटा था और अभी उसका रेनोवेशन हो रहा हैं.आपको बता दें कि 21 फरवरी को करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. हाल ही में उन्होंने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की लेकिन बेबी का चेहरा नहीं दिखाया. फैंस को बेसब्री से उस पल का इंतजार है जब ये कपल अपने बेटे की झलक दिखाएगा.सैफ अली खान ने खुद ही बाप बनने की खुशखबरी दी थी. अभी तक बेबी के नाम को लेकर इस कपल ने कोई बयान नहीं दिया है.