सऊदी सरकार ने फैसला किया है कि 31 मार्च से देश के सभी हवाई अड्डे खोल दिये जाएंगे, जिसके बाद तीर्थयात्री उमराह और हज कर सकेंगे, जबकि सऊदी उड्डयन प्राधिकरण ने भी उड़ानों के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है.
रिपोर्ट के अनुसार जिन देशों में कोरोना के मरीज कम हैं, वहां के लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी, और जिन देशों में कोरोना अधिक प्रचलित है, वहां के नागरिकों के मामलों की जांच की जाएगी.
सऊदी एविएशन अथॉरिटी के अनुसार, इन देशों के यात्रियों को कोरोना एसओपी का अनुपालन करना होगा, और सऊदी सरकार की स्थापित समितियों को इन देशों के यात्रियों के मामलों की जांच करने के बाद निर्णय लेने के लिए बाध्य होना होगा।
सऊदी सरकार के इस फैसले के बाद, इंडिया और पाकिस्तान सहित दुनिया भर के मुसलमानों के लिए हज और उमराह की संभावनाएं उज्ज्वल हो गई हैं, जबकि लोगों में खुशी की लहर फैल गई है. जिन्होंने पिछली बार कोरोना की वजह से हज नही कर पाए वो अब 31 मार्च से हज और उमराह कर सकते हैं.