दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार को जोहानसबर्ग में खेला जा रहा है. मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर फैंस भी दंग रह गए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई, क्विंटन डी कॉक ने एडेन मार्करम के साथ पहले विकेट के लिए 55 रन की शानदार साझेदारी की. मार्करम 39 रन बनाकर आउट हो गए.
मार्करम के आउट होने के बाद कप्तान टेंबा बावुमे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे और डी कॉक के साथ मिलकर टीम को संभाला. उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. बता दें कि पारी के 15.4 ओवर में फहीम अशरफ ने ऐसी गेंद फेंकी, जिसने बल्लेबाज को भी चौंका दिया. फहीम की 130 kmph की रफ्तार वाली गेंद ने सीधे बावुमे के बल्ले के दो टुकड़े कर दिए.
https://twitter.com/Danitweets__/status/1378637118508036096?