कहते है सच्ची मोहब्बत हर बंधन को तोड़कर जीत हांसिल करती है और यदि प्यार सच्चा हो तो प्यार के बीच कोई भी उम्र ,जाति,धर्म अमीरी गरीबी बाधा नहीं बन सकती है और दो प्यार करने वालो का मिलन जरुर होता है और इस बात को हमारे फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत के सितारों ने साबित करके दिखाया है और आज हम आपको टीवी जगत की ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने प्यार के लिए मजहब की दिवार तक तोड़ दी
अपने प्यार को हांसिल किया है तो आइये जानते है इस लिस्ट में किन किन सितारों का नाम शामिल हैस्टार प्लस के सबसे फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री हिना खान जो की शो में संस्कारी बहु अक्षरा के किरदार से घर घर में मशहूर हुई थी और आज के समय में हिना टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक है |वही बात करें इनकी लव लाइफ की तो हिना खान मुस्लिम परिवार के नाता रखती है।
ये हिन्दू लड़के रॉकी जायसवाल से प्यार करती है और इनकी जोड़ी बहुत ही मशहूर जोड़ियों में से एक है और इनके प्यार के चर्चे अक्सर सुनने को मिलते रहते है और फैन्स भी यही चाहते है की हिना जल्द ही रॉकी के साथ शादी रचा ले | इनकी जोड़ी को फैन्स बेहद पसंद करते है|टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री मौली गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और मौली ने मुस्लिम अभिनेता मज़हर सायेद से प्यार किया है।
7 साल तक एक दुसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने साल 2010 में मजहब की दिवार तोड़कर शादी रचाई और आज बेहद ही खुशहाल मैरिड लाइफ बिता रहे है बता दे मौली मजहर से टीवी के फेमस शो कही किसी रोज के सेट पर मिली थी और यही से दोनों के बिच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने उम्र भर के लिए एक दुसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया |टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम के साथ शादी रचाई है
ये दोनों टीवी के सबसे पोपुलर कपल में से एक है और जहाँ दीपिका हिन्दू परिवार से नाता रखती है तो वही शोएब इब्राहिम मुस्लिम परिवार से और इसके बावजूद भी दोनों एक दुसरे को अपना जीवन साथ चुने है और एक खुशहाल मैरिड लाइफ बिता रहे है |बता दे ये दीपिका की दूसरी शादी है और वही फैन्स दीपिका और शोएब इब्राहिम की जोड़ी को बेहद ही पसंद करते है |इससे अलग आमना शरीफ कर अमित कुमार,किश्वर मर्चेंट ओर सुययस रावत।