गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले में हुई हिं,सा के आरोपी दीप सिद्धू ने एक नया वीडियो जारी किया है। बता दें, दीप वीडियो में काफी इमोशनल नजर आ रहा है। साथ ही वो पूरे मामले पर सफाई पेश कर रहा है। दीप ने वीडियो में कहा कि,’मैं गद्दार नहीं हूं और जे,ल जाने से नहीं डरता। पूरा सच सामने आएगा।’
बता दें, गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड के दौरान लालकिले पर प्रदर्शनका,रियों द्वारा धार्मिक झंडा फहराये जाने की घटना के दौरान वहां पर अभिनेता दीप सिद्धू भी मौजूद था। दिल्ली पुलि,स ने दीप को आरोपी बनाया है।दीप सिद्धू ने पंजाबी में एक नया वीडियो अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है। जिसमें वो कहता नजर आ रहा है कि वो जे’ल जाएगा लेकिन सच सामने जरुर आएगा।
दीप सिद्धू ने कहा कि’मैंने सब कुछ छोड़ दिया। मैंने क्या किया है, मैंने आपके हक के लिए लड़ा,ई लड़ी है। मैंने पंजाब के लोगों की आवाज बुलंद की है। मैंने क्या-क्या.. कितने महीने हो गए? आज एक इंसान को गलत बताया जा रहा है। लाल किले पर लाखों की तादाद में लोग थे लेकिन एक इंसान को विलेन बनाया जा रहा है। दीप सिद्धू को गद्दार बताया जा रहा है। पांच लाख लोग वहां पर थे। मेरी रूह देखी है। इसलिए नहीं की सरकार मुझपर सवाल उठा रही है, मैं दुखी हूं क्योंकि मेरे लोगों ने भी मुझपर सवाल उठाया।”
दीप ने कहा, ‘मेरा हाल क्या है देख लो..मैं सड़कों पर घूम रहा हूं। मैं आपके लिए लड़ा। मैं केले खाकर गुजारा कर रहा हूं। रोटी नहीं मिल रही है। वे जमीन बचाने के लिए नहीं, बल्कि सियासत करने के लिए कर रहे हैं आंदोलन।’बता दें, NIA ने दीप सिद्धू को नोटिस जारी किया है। लाल किले की प्रचीर पर दूसरा झंडा फहराने पर NIA ने ये नोटिस जारी किया है।इससे पहले सिद्धू ने फेसबुक पर पोस्ट किये गए एक वीडियो कहा था कि ‘‘नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराने के लिए, हमने ‘निशान साहिब’ और किसान झंडा लगाया और साथ ही किसान मजदूर एकता का नारा भी लगाया।’’