रिएलिटी शो बिग बॉस-14 की फाइनलिस्ट राखी सावंत की मां जया सावंत कैंसर का इलाज करवा रही हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस मुश्किल घड़ी में राखी सावंत को सपोर्ट किया है। वहीं, अब एक्टर सोहेल खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह राखी से किसी भी चीज की जरूरत पड़ने पर कॉल करने की बात कही है.
वीडियो में सोहेल खान कहते हैं, ”राखी आपको और आपको मम्मी को किसी भी चीज की जरूरत है तो आप सीधा मुझे फोन कीजिए. मैं आपकी मां से कभी मिला नहीं हूं, लेकिन मैं आपको जानता हूं. आप कितनी स्ट्रॉन्ग हो. आप तो उनकी बेटी हो तो वह कितनी स्ट्रॉन्ग होंगी.
मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. किसी भी चीज की जरूरत है तो मुझे कॉल करना. जब वह ठीक हो जाएंगी तो मैं जल्द मिलूंगा और उनसे बात करूंगा. ऑल द बेस्ट। टेक केयर.
https://www.instagram.com/p/CLwvMFLjPgj/?igshid=13z5dzwsgqvfw
इससे पहले राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी मां सलमान खान और सोहेल खान को शुक्रिया कहती नजर आईं। वीडियो में राखी की मां कहती हैं, ”थैंक्यू सलमान बेटा, थैक्यू सोहेल खान।
मेरी कीमो चढ़ रही है और मैं अभी अस्पताल में हूं, चार कीमो हो गई हैं 2 और बची हैं। परमेश्वर आप लोगों को खूब आगे बढ़ाए, आप लोग सही सलामत रहें और परमेश्वर साथ रहें। आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो”