नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्सा झेल रही बीजेपी की एक चूक ने उसकी फजीहत करा दी है। सोशल मीडिया पर पंजाब भाजपा की टीम ने जिस किसान को कृषि कानूनों के समर्थन में दिखाया, वह असल में इन्हीं कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठा है।
पंजाब बीजेपी ने फेसबुक से अब वह पोस्टर हटा लिया है मगर सोशल मीडिया पर उसकी खिंचाई का सिलसिला जारी है। जिस किसान हरप्रीत सिंह की फोटो इस्तेमाल की गई, उसने अपने वेरिफाइड फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो कर बीजेपी को खूब सुनाया है।
पंजाब बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद का ढिंढोरा पीटना चाहा था। इसमें पीली पगड़ी पहने एक किसान की फोटो इस्तेमाल की गई थी। हरप्रीत को उनके दोस्तों से पता चला कि बीजेपी ने उनकी तस्वीर इस्तेमाल की है।
उनका फेसबुक पेज TheHarpFarmer वेरिफाइड है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है बीजेपी ने उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करके ‘बेशर्मी की हद’ पार कर दी है। हरप्रीत ने लिखा है, “बेशर्मी की भी कोई हद होती है लेकिन ऐसा लगता है कि जियो का अनलिमिटेड इंटरनेट पाकर इनकी बेशर्मी भी अनलिमिटेड हो गई है।”