सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायर’ल हो रहा है जिसमें एक शख्स किसी समारोह में एक प्रोफेशनल डांसर के साथ अ’श्ली’ल ह’रकतें करते हुए नजर आ रहा हैं. दरअसल यह वीडियो चित्तौड़गढ़ जिले के मांगरोल क्षेत्र में एक विवाह समारोह का बताया जा रहा जहां कैलाश गुर्जर एक महि’ला के साथ अ’श्ली’ल डांस करते नजर आ रहे हैं.
ये वी’डियो 23 जनवरी का बताया जा रहा लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में कैलाश गुर्जर ने सफाई देते हुए कहा कि वे अपने परिवार में विवाह समारोह में भाग लेने गए थे जहां किसी ने राजनीतिक द्वे’षव’श ये वीडियो छवि खरा’ब करने के लिए वायर’ल कर दिया गया.
कैलाश गुर्जर, प्रतापगढ़ जिले में छोटीसादड़ी क्षेत्र के बीजेपी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष है. यह वीडियो ऐसे समय में वायर’ल हुआ है जब 28 जनवरी को यहां निकाय चुनाव की वोटिंग होनी है.
बीजेपी नेता के डांस का वीडियो वायरल, सफ़ाई में कही यह बात #ATVideo #Chittorgarh pic.twitter.com/MvuBHeLIwh
— AajTak (@aajtak) January 27, 2021