दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इस गिरावट के मंगलावर को यह तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. सोमवार को इस एक सिक्के की कीमत में करीब 17 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी. खबर लिखे जाने तक एक Bitcoin की कीमत 37 लाख रुपए के पार जा चुका है. वहीं, अमेरिकी कंपनी जेपी मार्गेन ने बताया कि आने वाले दिनों में एक सिक्के की कीमत एक करोड़ रुपए तक जा सकती है.
जेपी मार्गेन के मुताबिक, बिटकॉइन ने निवेशकों को एक साल में 300 फीसदी की रिटर्न दिया है, जिन भी निवेशकों ने इसमें पैसा लगा रखा है. वह मालामाल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर 2019 को बिटकॉइन की कीमत 7212 डॉलर थी, जो 30 दिसंबर 2020 तक 28,599.99 डॉलर हो गई थी.
आपको बता दें जेपी मार्गेन का अनुमान है कि आने वाले कुछ सालों में एक बिटकॉइन की कीमत करीब 1,46,000 डॉलर (करीब 1,06,74,352 रुपए) तक जा सकती है. इसका मार्केट कैप करीब 4.6 गुन बढ़कर 575 बिलियन डॉलर का हो सकता है.