कैसा हो कि आप सज-धजकर शादी करने घोड़ी पर बैठकर निकलें और पहुंचने पर आपको दुल्हन का घर ही न मिले? है न अजीब? लेकिन ऐसा हुआ है. ये अजीबोगरीब वाकया उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हुआ. यहां से एक बारात निकली मऊ जाने के लिए, लेकिन मऊ में उन्हें लड़कीवालों का घर ही नहीं मिला.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में रहने वाले एक व्यक्ति की शादी 10 दिसंबर को होनी थी. पूरे तामझाम के साथ बारात निकली और मऊ पहुंची. वहां पहुंचकर बारातियों को दुल्हन का घर ही नहीं मिला. पूरी रात सभी बाराती मऊ की सड़कों पर भटके लेकिन दुल्हन के घर का कोई अता-पता नहीं. थक-हारकर बारात वापस आजमगढ़ चली गयी.
अगली सुबह आजमगढ़ के कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में रहने वाले लड़केवालों का सारा गुस्सा एक औरत पर फूटा, जो इस रिश्ते में बिचौलिए की भूमिका निभा रही थी. लड़केवालों ने उसे बंधक बना लिया. लड़केवालों का कहना था कि इस बिचौलिए ने ही उन्हें चूना लगाया जबकि उस औरत ने कहा कि उसे भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी और लड़की के परिवारवालों ने उसे भी मूर्ख बनाया.