गुजरात के आयशा प्रकरण केे मद्देनजर ऑल इंडिया सुन्नी उलमा काउंसिल ने बेटियों के सशक्तीकरण के लिए आयशा बेटी हेल्पलाइन बनाई है। अगर किसी बेटी का दहेज उत्पीड़न हो रहा हो या उसे किसी और कारणों से सताया जा रहा हो, भाई पिता की संपत्ति से मिलने वाला हक तरका न दे रहे हों तो वह इसकी शिकायत हेल्पलाइन के नंबर पर कर सकती हैं।
ऑल इंडिया सुन्नी उलमा काउंसिल के महासचिव हाजी मो. सलीस ने बताया कि हेल्पलाइन पर आने वाले मसलों को पहले बातचीत से हल कराने की कोशिश की जाएगी। अगर सामाजिक दबाव से मसला हल न होगा तो महिला को विधिक कार्रवाई करवाने में मदद की जाएगी।
दहेज रहित शादियों को बढ़ावा देने के लिए, सामूहिक विवाह का प्रचलन बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। इसके लिए मु-स्लिम समाज की विभिन्न बिरादरियों के चौधरियों से राब्ता किया जाएगा। इस संबंध में ऑल इंडिया मु-स्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर से भी बात की गई है। विभिन्न जिलों में भी हेल्पलाइन गठित होंगी। ऑल इंडिया मु-स्लिम ख्वातीन बोर्ड इस संबंध में महिलाओं में जागरुकता अभियान चलाएगा। इस संबंध में हैंडबिल होर्डिंग, कमरा बैठकें, अवामी जलसे आयोजित किए जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर
हाजी सलीस- 9450140939
हाजी दिलशाद अहमद कुरैशी (व्हॉट्स एप)-9307665500
शकील बुंदेल एडवोकेट- 9936486451