केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से जारी है। सरकार और प्रदर्शनकारी किसान संगठन के बीच शुक्रवार को आठवें दौर की वार्ता होने वाली है। इसे लेकर कई न्यूज़ चैनलों में डिबेट भी देखने को मिली है। ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के शो ‘आर-पार’ में भी इसको लेकर एक डिबेट हो रही थी।
इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता संबित पात्रा को खुली चुनौती दी। इसपर पात्रा ने लांबा से कहा यह चैलेंज मुझे नहीं अपने नेता राहुल गांधी को दीजिए।डिबेट के दौरान अलका लांबा ने कहा “चैलेंज है मेरा संबित पात्रा को, मैं बीजेपी को खुली चुनौती देती हूँ हमारे नेता रणदीप सुरजेवाला ने कुछ लिखा है
इसको झुठलाएं।उन्होने ट्वीट कर पर्ची भी टैग की है। लिखा है आदरणीय नरेन्द्र तोमर जी, आपके अपने क्षेत्र में ₹1,975/प्रति क्विंटल की MSP वाले गेहूं की कीमत 4 जनवरी को किसान ₹1,621/प्रति क्विंटल में बेचने को मजबूर है और आप देश को काले कृषि क़ानूनों का ज्ञान दे रहे हैं। ज़रा सी भी नैतिकता बची है तो आज ही इस्तीफ़ा दीजिए।”लांबा ने कहा “उनके अपने छेत्र में ऐसा हो रहा है। पात्रा को खुली चुनौती है इसको झुठला कर बताए।
आप कहते हैं किसान को गुमराह किया जा रहा है, अगर ये सच्चाई है तो नरेंद्र तोमर जी को इस्तीफा दे देना चाहिए। ये सच्चाई उन्हें, उनकी सरकार और इस काले कानून को बेनकाब करती है। एमएसपी देने का आपका दावा खोखला है।”इसपर पात्रा ने कहा कि अरे मुझे क्यों चैलेंज कर रही है। अपने नेता राहुल गांधी को दीजिए, जो देश छोड़कर भाग गया है। मैं चैलेंज करता हूं राहुल गांधी को आकार मुझे से डिबेट करें।
वो मिलान में बैठा हुआ है यहां पर ये चैलेंज करने चले हैं। पात्रा ने कहा “मांफी आप मांगिए किसानों से 70 वर्षों तक अपने किसानों का खून पिया है। माँ- बेटे ने मिलकर किसानों का खून पिया है। गांधी परिवार किसान विरोधी परिवार है।”